दो भाइयों को बोलेरो ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे एक भाई की मौत हो गई तो दूसरा घायल हो गया। दोनों अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रहे थे।
हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के रंगीला चौक के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पैदल जा रहे दो सगे भाइयों को कुचल दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने छोटे भाई को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं बड़े भाई का इलाज चल रहा है। मृतक और घायल की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी राजेश माझी के 12 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार व घायल की पहचान आकाश कुमार के रुप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई पिता के लिए खाना लेकर उसे देने अपने घर से पैदल जा रहा थे। तभी सदर थाना क्षेत्र के रंगीला चौक के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने कुचल दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर सड़क को खुलवाया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
इधर, पुलिस के द्वारा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। बताया गया है कि पिता के लिए खाना लेकर दोनों भाई जा रहे थे, तभी दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। इसमें एक की मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।