बक्सर जिले के नैनीजोर ओपी क्षेत्र के बड़की नैनीजोर गांव के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार की देर रात एक बुजुर्ग और उसकी पोती को अपराधियों ने गोली मार दी। दोनों अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे। गोली लगने से 65 साल के चतुर यादव और उनकी 2 साल की पोती चांदनी कुमारी बुरी तरह घायल हो गए।
बक्सर जिले के नैनीजोर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बड़की नैनीजोर गांव के वार्ड नंबर 9 में गुरुवार देर रात अपराधियों ने एक बुजुर्ग और उसकी पोती को गोली मार दी। दोनों घर के दरवाजे पर सोए हुए थे। गोली लगने से 65 वर्षीय चतुर यादव और उनकी 2 साल की पोती चांदनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को पहले रघुनाथपुर पीएचसी पहुंचाया, फिर हालत नाजुक देख बक्सर सदर अस्पताल और उसके बाद आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अंधेरे का फायदा उठाकर हमला
घायल चतुर यादव ने बताया कि वह अपनी पोती के साथ बाहर सो रहे थे, तभी किसी ने अंधेरे का फायदा उठाकर गोली चला दी। चतुर यादव की पीठ में गोली लगी जो पेट से निकल गई, जबकि चांदनी के कंधे के पीछे से गोली पेट होते हुए निकल गई।
गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग घटना के पीछे कारणों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। नैनीजोर थाना प्रभारी फिरोज आलम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया गया। चतुर यादव के बयान के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal