बिहार के शिवहर जिले में डीजे की तेज आवाज से एक 15 वर्षीय बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस जांच में जुटी है।
बिहार के शिवहर जिला के वार्ड नंबर 5, रसीदपुर गांव में बुधवार की रात एक शादी समारोह के दौरान डीजे की तेज आवाज से 15 वर्षीय बच्ची पिंकी कुमारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पिंकी, प्रमोद साह की पुत्री थी। वह अपने घर के बाहर शोभायात्रा देखने गई थी, जहां अचानक तेज डीजे की आवाज सुनकर बेहोश होकर गिर पड़ी।
डॉक्टरों ने नहीं किया समय पर इलाज
परिजन तुरंत बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज शुरू नहीं किया और इलाज में लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हो गई। चाचा मोतीलाल साह ने बताया कि बच्ची करीब 1 घंटे तक तड़पती रही, लेकिन कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया।
अस्पताल में बवाल, लोगों ने किया प्रदर्शन
बच्ची की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशीष कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नगर सभापति ने भी मानी लापरवाही
घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद सभापति राजन नंदन सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “यह साफ तौर पर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है। मैं खुद जिला पदाधिकारी से मिलकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करूंगा।”
पुलिस पहुंची मौके पर, मामला शांत कराया
सूचना मिलते ही शिवहर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर सीसीटीवी फुटेज की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
गरीब परिवार की थी बेटी, वर्षों से चल रहा था इलाज
पिंकी के चाचा ने बताया कि वह दिल्ली के पंत अस्पताल में हृदय रोग का इलाज करवा रही थी और अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी थी। पिता प्रमोद साह रिक्शा चलाकर बेटी का इलाज कराते थे और हर हफ्ते ₹1500 की दवाइयों का इंतजाम करते थे। परिवार की खुशियों को एक तेज डीजे की आवाज ने पल भर में तोड़ दिया।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
