जदयू (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है, जिसमें 44 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में भी गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal ) का नाम नहीं है।
मेंरे साथ अत्याचार हुआ- Gopal Mandal
जदयू ने शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोपालपुर का प्रत्याशी बनाया है। वहीं, जेडीयू से टिकट कटने पर नाराज गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ अत्याचार हुआ है, चुनाव जीतकर नीतीश कुमार को समर्थन देंगे।
बता दें कि टिकट नहीं मिलने से वो काफी आहत हैं, उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है। दूसरे दल से आए लोग को टिकट दे दिया गया है। गौरतलब हो कि बीते सोमवार को नीतीश कुमार के खास विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। बाद में उन्हें पुलिस अपने साथ ले गयी। भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल जो अपने बड़बोले बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।