केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह आज सासाराम पहुंचे, जहां उनका बंद कमरे में सांसद, विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और सैकड़ों जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद जारी है। इसके बाद वह मंच से शाहाबाद एवं मगध प्रमंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शाह का यह पहला दौरा है, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का मार्ग बैनर-पोस्टर और तोरण द्वारों से सजाया गया है।
चुनावी रणनीति पर समीक्षा बैठक
अमित शाह डेहरी स्थित स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में भाजपा नेताओं से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में भाजपा कोटे की सीटों पर गहन विमर्श होगा। शाह कार्यकर्ताओं को जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावी टिप्स भी देंगे।