शिवसेना ने बिहार चुनाव में तीसरे नंबर पर रही जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने पर भाजपा पर तंज कसा है। पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ ने लिखा, भाजपा को बिहार में ‘बलिदान’ करना पड़ा। चुनाव में तीसरी नंबर की पार्टी के नेता नीतीश को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने बहुत बड़ा बलिदान किया है।

शिवसेना ने कहा कि नीतीश जब तक कोई नया रास्ता नहीं निकाल लेते वह भाजपा के इस एहसान के बोझ के तले दबे रहेंगे। जबकि महाराष्ट्र में भाजपा ने ऐसा करने से इनकार दिया था।
शिवसेना ने लिखा, पिछले साल हुए चुनाव के बाद हमने भाजपा के सामने हमारी पार्टी से मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे उसने ठुकरा दिया था।
जबकि बिहार में भाजपा की सीटें जेडीयू से ज्यादा होने के बावजूद उसने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया। बता दें कि शिवसेना के इस प्रस्ताव को भाजपा ने ठुकरा दिया था, जिसके बाद उसने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाया था।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
