गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित हरपुर गांव में कुछ दिन पूर्व लापता हुए 8 वर्षीय बिट्टू कुमार का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। बच्चा दरवाजे पर खेलते हुए अचानक गायब हो गया था
गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में बीते दिनों से लापता 8 वर्षीय बच्चे बिट्टू कुमार का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ। वह गांव के ही निवासी मुंशी यादव का पुत्र था। बिट्टू कुछ दिन पहले घर के दरवाजे पर खेलते हुए अचानक लापता हो गया था। मंगलवार की सुबह जैसे ही गांव के लोगों को शव मिलने की खबर मिली, इलाके में अफरातफरी मच गई। परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों के विलाप से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस और एसआईटी कर रही थी तलाश
बच्चे की गुमशुदगी के बाद परिजनों ने स्थानीय थाना में सूचना दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने एसआईटी गठित कर दी थी। टीम में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज थानाध्यक्ष और डीआईयू के अधिकारी शामिल थे।
शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।
जांच के बाद खुल सकते हैं कई राज
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से ही स्पष्ट होगा कि बच्चे की मौत कैसे हुई। एसआईटी फिलहाल पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
