राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में मौजूदा शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, “क्या आप जानते है नीतीश सरकार के निकम्मेपन के कारण बिहार में ग्रेजुएशन करने में 6-8 वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन करने में 4-6 वर्ष लगते है? आत्ममुग्ध नीतीश कुमार जी ने विगत 15 वर्ष में मीठा जहर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से क़त्ल किया है.”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ”नीतीश जी ने स्कूलों और विश्वविद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा खत्म कर, इन्हें खंडहर में बदल कर दो पीढ़ियों का नुकसान किया है. दो पीढ़ियों के भविष्य को बर्बाद कर उनके जीवन को अंधेरे कुंए में धकेलने वाले CM को इस आपराधिक काम के लिए छात्र और युवा माफ नहीं करेंगे.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal