बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर गुरुवार को यहां उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें व्यापक चर्चा के बाद तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया कि चुनाव में जबरदस्त धांधली हुई है और ‘वोट चोरी’ करके चुनाव जीत गया है जिसके खिलाफ पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। वहीं, इस बैठक से पहले ही पार्टी नेताओं के बीच हंगामा हो गया। दो नेता आपस में भिड़ गए। मामला गाली गलौज से हाथापाई और फिर जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया।
जानें क्या है पूरा मामला?
सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक से पहले वैशाली से कांग्रेस प्रत्याशी रहे इंजीनियर संजीव और पूर्णिया से चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र यादव आपस में भिड़ गए। मामला गाली गलौज से हाथापाई और फिर जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। एक कैंडिडेट ने दूसरे को मुंह में ही गोली मार देनी की धमकी दे दी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इंजीनियर संजीव ने कहा कि बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देने के चलते पार्टी की हार हुई। जितेंद्र यादव ने इसका विरोध किया। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। मामला गाली गलौज से हाथापाई और फिर जान से मारने की धमकी तक पहुंच गया। हालांकि, इंजीनियर संजीव ने ऐसे किसी विवाद का खंडन किया है।
बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेताओं के साथ 10-10 के समूह में बातचीत की तथा उनसे हार के कारणों के बारे में जाना। इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी थे। बैठक के दौरान कांग्रेस के एक उम्मीदवार और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के एक समर्थक नेता के बीच पर कहासुनी की भी खबर है, हालांकि पप्पू यादव ने इसे ‘झूठ’ बताया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal