दरअसल, इस गांव में बारात लेकर जाना खतरे से खाली नहीं है। लड़के वाले बारात के साथ इस गांव में जाना नहीं चाहते। पता नहीं कब कहां से आफत आन पड़े। इस गांव में जाने से पहले बारातियों के हाथ-पैर फूल जाते हैं। कहते हैं यहां एक लुटेरा गैंग सक्रिय है। यह इंसानों का नहीं बल्कि बंदरों का गैंग है। आपको भले हंसी आ रही हो लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट इसे हकीकत बताती है।
यू ट्यूब पर अपलोड इस वीडियो रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि बंदरों के उत्पात के कारण यहां लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आप इस गांव से जुड़ी ऐसी ही तमाम कहानियां सुन सकते हैं। यह घटना अपने-आप में अनोखी है। यह कहानियां बिहार की राजधानी पटना के पास के एक गांव की है।
सिर्फ इतना ही नहीं अब इस गांव के बंदरों के उत्पात की कहानी आस-पास के गांव में भी फैल गई है इसलिए कोई भी इस गांव में रिश्ता नहीं जोड़ना चाह रहा। पटना से करीब 75 किलोमीटर दूर भोजपुर जिले के रतनपुर गांव में बंदरों के गैंग के आगे इंसान इस कदर बेबस है कि वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा।
ऐसा नहीं है कि यहां से बंदरों को भगाने की कोई कोशिश न की गई हो लेकिन हर बार नाकामी ही हाथ लगी है। बंदर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब वे लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर रहे हैं। जी हां, इस गांव का नाम रतनपुर गांव है। इस गांव का नाम तब प्रकाश में आया जब यहां बैंड बाजा लेकर एक बारात पहुंची।
यहां उनका ऐसा स्वागत होगा किसी ने नहीं सोचा था। सभी बैंड-बाजे के साथ मस्ती में झूम रहें थे। उसी समय बंदरों के गैंग ने बारातियों पर हमला कर दिया।
बारातियों ने उन्हें मामूली समझकर भगाने का प्रयास किया लेकिन इसके बाद जो हुआ वह बड़ा चौंकाने वाला है…