बिहार की एक अदालत ने सीआरपीएफ जवान को अपने दो अधिकारियों की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह जवान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। जवान ने अधिकारी की तरफ से छुट्टी देने से इनकार के बाद यह कदम उठाया था।

अतिरिक्त लोक अभियोजक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि फास्ट ट्रैक अदालत के जज रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बुधवार को सीआरपीएफ जवान राहुल कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। राहुल ने सीआरपीएफ के कमांडेंट और एक सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी थी। कुमार उस सीआरपीएफ टीम का हिस्सा था जिसे साल 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव में तैनात किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal