बिहार: 18 जिलों की 121 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान (Two-phase voting in Bihar) होना है — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। वहीं 14 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग
पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों (121 Assembly seats in Bihar) पर मतदान होगा। इन जिलों में गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं।

इनमें कई politically sensitive constituencies हैं, जहाँ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। प्रशासन ने मतदान केंद्रों की तैयारियां तेज कर दी हैं और security arrangements को लेकर कवायद जारी है।

किन सीटों पर रहेगा मुकाबला दिलचस्प?
पहले चरण में कुछ हॉट सीटें हैं जो पूरे प्रदेश की सियासत की दिशा तय कर सकती हैं — इनमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और पटना साहिब (Hot Seats in Bihar Election) प्रमुख हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com