वेटिकन ने बिशप नियुक्ति को लेकर चीन के साथ किए गए एक समझौते का बचाव किया है। साथ ही कहा कि उसने इस करार को लेकर चीन के साथ बातचीत तेज कर दी है। चीनी सरकार और वेटिकन के बीच 2018 में यह समझौता हुआ था, जिसमें कहा गया था कि चीन में केवल चीनी मूल के बिशप की नियुक्ति की जा सकेगी। अगले महीने समझौते का नवीनीकरण होने की उम्मीद है। अमेरिका ने इसकी कड़ी आलोचना की है। वेटिकन सिटी में कैथोलिक ईसाइयों का मुख्यालय है।

वेटिकन के कार्डिनल पिएत्रो पैरोलिन ने शनिवार को बताया कि पोप की ओर से बीजिंग को वार्ता की राह पर लाने के लिए लंबे समय से कोशिश की गई थी।
उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि चीन के साथ समझौते के मसौदे को सेवामुक्त पोप बेनेडिक्ट ने स्वीकृति दी थी और मौजूदा पोप फ्रांसिस के कार्यकाल में वषर्ष 2018 में इस पर हस्ताक्षर किया गया था। वेटिकन अब इस समझौते की अवधि को विस्तार देने का प्रयास कर रहा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
