अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप पर हमला करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडने शुक्रवार को कहा कि उनके पास सेवा की भावना नहीं है। बिडेन ने कहा कि वह केवल खुद के प्रति ही वफादार हैं।

ट्रंप द्वारा घायल सैनिकों और युद्ध में मारे गए सैनिकों के बार में दी गई टिप्पणी के बाद बिडेन का यह बयान सामने आया है। हालांकि, ट्रंप ने सीएनएन की इस रिपोर्ट का फर्जी बताते हुए इससे इन्कार किया है।
डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहा कि कर्तव्य, सम्मान और देश ऐसे मूल्य हैं, जो हमारे सेवा सदस्यों एवं सभी स्वैच्छिक संगठनों को संचालित करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह प्रदर्शित किया है उनका सेवा से कोई मतलब नहीं है। उनकी वफादार केवल स्वयं के प्रति है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal