उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बिजली के बकाया भुगतानों और नई योजनाओं का लाभ उपभाक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एक योजना बनाई गई है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने इसकी योजना बनाई है।
एमडी पॉवर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को योजनाओं का लाभ दिलाना विभाग की पहली प्राथमिकता है। ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे हर उपभोक्ता योजना का लाभ ले सके। बंगारी यहां ऊर्जा भवन में किसान आसान किश्त योजना और आसान किश्त योजना की संयुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अभियंताओं को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने जनसुविधा केंद्रों की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
ऊर्जा भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमडी पॉवर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 14 जनपदों के अभियंताओं को निर्देश दिए। जनसुविधा केंद्रों पर बैनर से प्रचार के अलावा क्षेत्र में लाउडस्पीकर व मुनादी कराई जाए। लाइनमैन और टीजी-2 की जिम्मेदारी तय करते हुए डोर-टू-डोर पंजीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने विच्छेदित कनेक्शनों को गुपचुप जोड़े जाने की शिकायत पर संबंधित कर्मचारियों को कार्रवाई के लिए चेताया।
एमडी पॉवर ने कहा कि 50 हजार से ऊपर के बकाएदारों को चिह्नित कर उनके पंजीकरण कराए जाएं। विद्युत वितरण खंड मोदीनगर, मुरादनगर, खंड-द्वितीय गजरौला, चांदपुर, बिलासपुर, गढ़, खंड-पंचम बुलंदशहर, लोनी, खुर्जा, रामपुर मनिहारन एवं नकुड़ में आसान किश्त योजना के अंतर्गत कम पंजीकरण पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि इन दोनों योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता को नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।