माना जाता है कि थाना प्रांगण में सब काम कानूनी होता है। सरकार ने तीन तलाक पर तीन साल की सजा का प्रावधान किया है, लेकिन बिजनौर कोतवाली पुलिस ने कल कानून को ही आईना दिखा दिया।
बिजनौर कोतवाली में एक युवक ने थाना परिसर में पत्नी को फोन पर एक साथ तीन तलाक तलाक देने के बाद मौलवी को बुलवाकर दूसरा निकाह भी कर लिया। दोनों पक्षों में समझौता होने पर 35 हजार रुपये मेहर की रकम भी पुलिस की मौजूदगी में अदा की गई। निकाह पढऩे की प्रक्रिया थाना प्रभारी के दफ्तर के ठीक सामने हुई। यह घटना पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा है लेकिन आला अधिकारियों से लेकर अधीनस्थ तक सब अनजान बने हैं।
बिजनौर के थाना प्रांगण में कल थाना में प्रेमी ने अपनी पत्नी को फोन पर एक साथ तीन तलाक दे दिया। इसके बाद अपनी प्रेमिका से निकाह भी कर लिया। अब पुलिस इस प्रकरण से अपना पल्ला झाडऩे में लगी है। थाने में पुलिस वालों ने प्रेमी और प्रेमिका का निकाह पढ़वाया। निकाह पढने से पहले प्रेमी ने अपनी पत्नी को थाने से ही फोन पर ट्रिपल तलाक दिया फिर दूसरा निकाह किया। निकाह पढऩे की रस्म भी थाने में प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में निभायी गयी लेकिन इन सबके बीच पुलिस यह भूल गयी कि केंद्र सरकार ने अब ट्रिपल तलाक को अपराध मान लिया है। अब इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से मना कर रही है। साथ ही मामले से ही इंकार कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal