देर रात तक एक गांव में नुमाइश देखकर घर लौट रहे तीन युवक एक हादसे का शिकार बन गए। बाइक दुर्घटना में तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
देर रात घर लौट रहे बिजनौर में जलालाबाद निवासी शाहनवाज, सोनू व एक अन्य की हादसे में मौत हो गई। इसकी बाइक जलालाबाद से करीब तीन किलोमीटर पहले कबाड़ीवाला गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। इनकी बाइक को किसने टक्कर मारी यह पता नहीं चल सका। पुलिस ने तीनों युवकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र समीपुर पहुंचाया। यहां से पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा गया।