New Delhi: INDIA के खिलाफ CHINA और PAKISTAN की मिलीभगत सामने आ गई है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इसकी पोल खोल दी है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ चीन की मदद के लिए शुक्रिया कहा है और कहा कि वो कश्मीर के मुद्दे पर समर्थन के लिए चीन का कर्जदार है।अभी-अभी: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान गरीब लड़कियों को शादी के लिए देगे 35 हजार रुपये और…
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने साफ कर दिया कि भारत के खिलाफ चीन उनका सहयोगी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह और शंघाई सहयोग संगठन के विस्तार को लेकर चीन के समर्थन का कर्जदार है।
इस बार पीएम मोदी कैबिनेट में लेगे बड़ा फैसला, काम ना करने वालों की होगी छुट्टी
जनरल बाजवा रावलपिंडी में चीनी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्र में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। ये कार्यक्रम पीपल्स लिबरेशन आर्मी के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर आयजित किया गया था। इस दौरान उन्होंने चीन और पाकिस्तान को इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण ताकत बताया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों से दोनों देशों को फायदा होने की भी बात कही।
जनरल ने कहा कि ये परंपरा, विश्वास, सम्मान और समझ पर आधारित संबंध है। असल में यह दोस्ती हर दिन के साथ बढ़ रही है, जो हमारे जीवन के हर पहलू को शामिल करता है।