‘बिग बॉस 18’ से बाहर निकलते ही अविनाश मिश्रा पर भड़कीं चाहत पांडे

बिग बॉस 18′ से बाहर होते ही चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पृपर जमकर निशाना साधा। चाहत ने कहा कि अविनाश के बिना ईशा कुछ भी नहीं हैं और वह उनके लिए नौकर की तरह काम करते हैं।

टीवी का सबसे विवादित और चर्चित शो ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन की चर्चा इन दिनों हर ओर हो रही है। शो के निर्माता दर्शकों को आकर्षित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस इस शो का ग्रैंड फिनाले भी नजदीक आ चुका है। 19 जनवरी को इस शो के विजेता के नाम से पर्दा उठ जाएगा।

खत्म हुआ चाहत पांडे का सफर
फिनाले से पहले शो में एक जबर्दस्त ट्विस्ट देखने को मिला है। हाल ही में इस शो की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जाने वाली चाहत पांडे का सफर बिग बॉस 18 से खत्म हो गया। वह जीत की ट्रॉफी पाने से कुछ कदम दूर रह गईं। शो से बाहर निकलने के बाद चाहत ने जियो सिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में ईशा और अविनाश को जमकर लताड़ लगाई।

ईशा-अविनाश पर भड़की चाहत
उन्होंने कहा कि वह खुद को ईशा सिंह से ज्यादा योग्य मानती हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह घर में होतीं तो ईशा को बाहर जाना चाहिए था। चाहत ने यहां तक कहा कि अविनाश मिश्रा के बिना ईशा सिंह का कोई अस्तित्व नहीं है। अविनाश ही उनके लिए सब कुछ करते हैं। चाहत ने दावा किया कि अविनाश ईशा के कपड़े प्रेस करते हैं और उनके लिए नाश्ता भी बनाते हैं। वह एक नौकर जैसे काम करते हैं।

शो में कई बार भिड़ चुके हैं अविनाश-चाहत
चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच के विवादों ने शो में कई बार सुर्खियां बटोरी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर चुके हैं। साथ ही, दोनों ‘नथ जेवर या जंजीर’ सीरियल में एक साथ काम भी कर चुके हैं। चाहत के साथ-साथ इस हफ्ते मिड-इविक्शन में श्रुतिका अर्जुन का भी सफर खत्म हुआ और वह भी घर से बाहर हो गईं। फिनाले वीक से पहले इन दोनों कंटेस्टेंट्स का बाहर जाना शो के दर्शकों को चौंका गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com