बिग बॉस 14 का फिनाले जितना दर्शक सोच रहे हैं उससे ज्यादा करीब है. इस शो में अब तीन कंटेस्टेंट राखी सावंत, राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक ही बचे हैं. शो के आखिरी पड़ाव पर आकर बिग बॉस ने तीनों सदस्यों को शो में उनका सफर दिखाया, जिसे देख सभी की आंखें भर आईं. इस दौरान बिग बॉस ने राखी सावंत को ओरिजिनल एंटरटेनर बताया.
राखी सावंत की जर्नी का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है. इस वीडियो में बिग बॉस कहते हैं कि बिग बॉस की पहचान जिसने बनाई है वो शख्स है राखी सावंत. ये सुनकर राखी चौंक जाती हैं. बिग बॉस कहते हैं कि राखी सावंत ओरिजिनल एंटरटेनमेंट हैं और बाकी सब तो बस कॉपी करते हैं. ऐसे में अपना सफर देखते हुए राखी की आंखें भर आती हैं और वह बिग बॉस को कोटि-कोटि नमन करती हैं.
राखी के अलावा राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की जर्नी का प्रोमो वीडियो भी आ गया है. राहुल वैद्य के लिए बिग बॉस ने कहा कि जो शख्स अकेलेपन के पहाड़ को तोड़कर चट्टान की तरह अकेला खड़ा है वो राहुल वैद्य है. वहीं रुबीना के लिए बिग बॉस ने कहा कि एक रिश्ते को बरकरार रखने के लिए वह इस घर में आई थीं. ऐसे में उनका सफर खुद को जानने और समझने का रहा. राहुल और रुबीना दोनों ने ही शो को अद्भुत बताया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
