‘बाला चैलेंज’ ट्विटर पर लोग पूरा कर रहे हैं, अक्षय कुमार ने भी शेयर किए वीडियो

मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल-4’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म के स्टार अक्षय कुमार समेत बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति सैनन, कृति खरबंदा प्रमोशन में व्यस्त हैं।

फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसमें बाला गाना ज्यादा फेमस हो रहा है। इस गाने को लेकर एक चैलेंज भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे सोशल मीडिया यूजर पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं और अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं।

इस चैलेंज में बाला गाने का एक सिग्नेचर स्टेप करना है और वो करते हुए वीडियो अपलोड करना है। कई लोगों ने यह चैलेंज करने की कोशिश की है। वहीं फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने इस चैलेंज को पूरा करने वाले यूजर्स के वीडियो को अपने ट्विटर से शेयर किया है और वो लगातार शेयर कर रहे हैं। इस चैलेंज के लिए अब लगातार वीडियो शेयर किए जा रहे हैं और अक्षय कुमार उन्हें रीट्वीट कर रहे हैं।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1181795680789991424

यह गाना इतना वायरल है कि इसे फिल्म में काम करने वाले स्टार्स के साथ अन्य स्टार्स भी इसकी बात कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना ने अक्षय कुमार को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुछ गंजे लोगों के साथ डांस कर रहे हैं। वो भी बाला गाने का स्टेप कर रहे हैं, जो कि वायरल है। वैसे आपको बता दें आयुष्मान खुराना की भी एक फिल्म आने वाली है, जिसका नाम है बाला।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1181803700278292480

अक्षय कुमार अपनी फिल्‍म में हाउसफुल 4 में बाला नाम के किरदार को निभा रहे हैं और बाला पूरी तरह टकला है। आयुष्मान खुराना की फिल्म में भी ऐसा ही है। फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है और इसमें 1419 के साथ आज का वक्त यानी 2019 दिखाया जाएगा। इससे पहले हाउसफुल सीरीज की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी है और अब यह चौथी फिल्म है।  

https://twitter.com/akshaykumar/status/1181796611082477569

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com