महिला ने खिड़की से देखा नजारा एक बच्चे की मां 26 साल की डेबी मूर ने इस कपल का वीडियो बनाया है। मूर ने इसके बारे में पहले अपनी बहन को बताया और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर दिया। जिसके बाद ये वायरल हो रहा है। बहन को किया मैसेज मूर ने अपनी बहन को मैसेज किया और बताया कि वो खिड़की से देख रही है कि बस स्टॉप पर एक जोड़ा सेक्स कर रहा है।

इस पर उसकी बहन ने कहा कि ये तुम क्या कह रही हो। इस पर उसने उसे वीडियो भेज दी। कुत्ता घुमाने को देखा था बाहर मूर ने लिखा कि बारिश हो रह थी और उसे अपनी मम्मी के कुत्ते को घुमाने के लिए ले जाना था ऐसे में उनसे शाम के वक्त खिड़की से बाहर झांका तो मैंने बस स्टॉप पर लगे शीशे से जो देखा वो चौंकाने वाला था।लड़की के दोनों हाथ शीशे पर थे और लड़का उसके पीछे था।
दोनों सेक्स करने में लगे थे। बस स्टॉप पर रहती है भीड़ मूर ने लिखा है कि बस स्टॉप पर अमूमन काफी भीड़ रहती है लेकिन बारिश की वजह से उस वक्त वहां कोई नहीं था। उनका कहना है कि ये कपल 20 साल की उम्र के करीब था। मूर का कहना है कि शाम के कोई 7 बजे थे, ऐसे में कुछ देर ये लोग इंतजार कर लेते तो अंधेरा हो जाता लेकिन ये लोग उतनी देर नहीं रुके। ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal