बायोपिक ‘बेटर मैन’ में मुख्य खलनायक बनकर खुश हैं रॉबी विलियम्स

रॉबी विलियम्स ने बायोपिक ‘बेटर मैन’ के बारे में बात की और बताया कि इसमें उनके द्वारा की गई गलतियों को भी दिखाया जाएगा। साथ ही उन्होंने खुद को खलनायक के रूप में पेश करने को लेकर भी खुशी जाहिर की।

रॉबी विलियम्स के प्रशंसकों को इतिहास की सबसे अजीबोगरीब बायोपिक देखने को मिलेगी। ‘बैटर मैन’ में रॉबी विलियम्स के बचपन से अब तक की कहानी दिखाई जाएगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसमें बंदर के किरदार के रूप में रॉबी विलियम्स नजर आए थे और उनकी कहानी को अलग तरह से दिखाने की कोशिश की गई। वहीं, अब खुद फिल्म के बारे में रॉबी ने बात की और अपने जीवन के काले अध्यायों में अपनी भूमिका और अतीत में की गई गलतियों की जिम्मेदारी ली। उनकी बायोपिक ‘बेटर मैन’ में उनकी लत और दुर्व्यवहार के बारे में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

गैरी बार्लो के साथ रॉबी की लड़ाई
अब रॉबी विलियम्स ने पैरामाउंट पिक्चर्स की रिलीज के बारे में कहा, ‘इस फिल्म में कई खलनायक थे, जब तक कि हम कानूनी तौर पर इस फिल्म में कई खलनायक नहीं रख सकते थे। अब इस फिल्म में एकमात्र खलनायक मैं हूं। मैं इस फिल्म में मुख्य खलनायक बनकर बहुत खुश हूं।’ इसके साथ ही गायक ने अफसोस जताया कि उनके पहले मैनेजर को आसानी से छोड़ दिया गया और कहा कि स्क्रिप्ट के शुरुआती ड्राफ्ट में टेक दैट बैंड के साथी गैरी बार्लो के साथ उनके झगड़े में रॉबी विलियम्स का पक्ष लिया गया था।

गर्लफ्रेंड के साथ रॉबी का खराब व्यवहार
रॉबी विलियम्स ने कहा, ‘स्क्रिप्ट में मैं वैसे ही बोलता हूं, जैसा मैं बोलता था और मैं वैसे ही सोचता हूं, जैसा मैं तब सोचता था। हमने उन्हें स्क्रिप्ट भेजी और उन्होंने मुझे फोन किया। गैज ने मुझे फोन किया, ‘रॉबी, मैं पहले स्टार वार्स में डार्थ वाडर से भी बदतर निकला हूं।’ विलियम्स ने फिल्म में गैरी बार्लो के चित्रण को नरम करने पर सहमति जताई। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड निकोल एप्पलटन के साथ अपने व्यवहार के बारे में भी बताया है।

पिता को फिल्म नहीं दिखाना चाहते रॉबी
उन्होंने कहा, ‘वह मेरे उस रूप की हकदार नहीं थी, जो उन्हें मिला। मुझे बहुत शर्म आती है कि मैंने खुद को सबसे अच्छे तरीके से पेश नहीं किया, क्योंकि वह सर्वश्रेष्ठ की हकदार हैं और वह मुझसे सर्वश्रेष्ठ की हकदार हैं और उन्हें वह नहीं मिला।’ फिल्म देखने के बाद एपलटन और विलियम्स के बीच फेसटाइम पर आंसू छलक आए। साथ ही रॉबी विलियम्स अपने पिता को यह फिल्म नहीं दिखाना चाहते हैं। रॉबी विलियम्स के पिता ने उनके परिवार को जल्दी ही छोड़ दिया था।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं चाहता कि वह इसे देखे। मैंने खुद पर बहुत काम किया है। मैं रिहैब गया हूं, मैंने इलाज कराया है। मैं 24 साल से लॉस एंजिल्स में रह रहा हूं। मैंने सीखा है कि यह कैसे करना है और खुद को कैसे ठीक करना है। हम ब्रिटिश लोग ऐसा नहीं करते। मेरे पिता ने ऐसा नहीं किया और उन्हें ऐसा करने की जरूरत भी नहीं थी। हमने इस बारे में कभी बात नहीं की।’ इस फिल्म रॉबी की जिंदगी की सभी गलतियों और बुरे अनुभवों के बारे में भी बताया जाएगा। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com