बाबा रामदेव निकले ऐसे मिशन पर जिसकी किसी को खबर नहीं…
February 15, 2018
Main Slide, उत्तराखंड, बड़ीखबर
चार वर्ष बाद योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर से देशव्यापी योग यात्रा पर निकल पड़े हैं। यह यात्रा कई महीने तक चलेगी।देशभर में योग शिविर लगाए जाएंगे। देश के अनेक भागों में योगपीठ के नए केंद्र खोलने की तैयारी है। बाबा की इस लंबी यात्रा के कुछ राजनीतिक अर्थ भी लगाए जा रहे हैं।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व बाबा रामदेव ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में ऐसी ही यात्रा निकाली थी।
पहले भी सत्ता परिवर्तन के लिए रामदेव ने की थी योग यात्रा
वास्तव में यह योग यात्रा थी, लेकिन इसके पीछे का प्रयोजन छिपाया नहीं गया था। बाबा रामदेव ने साफ-साफ कहा था कि वे केंद्र में सत्ता परिवर्तन के लिए यह यात्रा कर रहे हैं।
उस समय सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को हटाने के लिए बाबा ने पूरी मुहिम छेड़ी थी। पतंजलि योगपीठ ही नहीं, उस यात्रा में भारत स्वाभिमान आंदोलन भी शामिल हो गया था।
केंद्र में सत्ता पलट हुआ था। इसका काफी श्रेय बाबा रामदेव की यात्रा को भी दिया गया।
‘समूचे देश की जनता को योग से जोड़ना हमारा उद्देश्य’
इसबार पंतजलि योगपीठ इस पर मौन है कि बाबा की वर्तमान यात्रा का मकसद एक बार फिर अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को विजय दिलाना है।
राजनीतिक गलियारों में इसके यही अर्थ लगाए जा रहे हैं। योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण बताते हैं कि समूचे देश की जनता को योग से जोड़ना हमारा उद्देश्य है।
बाबा इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए निकले हैं। विदेशी कंपनियों को देश से पूरी तरह बाहर करने के लिए देशव्यापी शिविरों का बड़ा महत्व है।
बाबा रामदेव निकले ऐसे मिशन पर जिसकी किसी को खबर नहीं... 2018-02-15