योगगुरु बाबा रामदेव इस बात से निराश हैं कि 70 साल में अब तक देश में किसी संन्यासी को भारत रत्न नहीं दिया गया। उन्होंने सरकार से अगली बार भारत रत्न किसी संन्यासी को भी देने का आग्रह किया है। इस बार भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार भूपेन हजारिका एवं आरएसएस से जुड़े नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को देने की घोषणा की गई है।
भारत रत्न सम्मान पर बात करते हुए रामदेव ने कहा, ‘यह दुर्भाग्य है कि 70 वर्षों में एक भी संन्यासी को भारत रत्न नहीं मिला। महार्षि दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद जी या शिवकुमार स्वामी जी। मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार कम से कम किसी एक संन्यासी को भारत रत्न दिया जाए।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal