‘बाबा गुरु नानक महल’ में तोड़फोड़ के बाद पनपे विवाद को देखते हुए पाकिस्तान में एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके तहत हवेली को संरक्षण में लिया जाएगा। पाकिस्तान के जिला नारोवाल के गावं बथान वाला स्थित ‘बाबा नानक महल’ को संरक्षण में लेने के आदेश जारी कर दिए हैं।
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/download-2019-05-31T162853.188.jpg)