New Delhi : रेप केस में बाबा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। खुद को भगवान का मैसेंजर बताने वाला राम रहीम अब रोहतक जेल में सजा काटेगा। वहीं बाबा को उसकी औकात दिखाने वाली साध्वी ने कहा है कि रामरहीम जैसे पाखंडियों से अब डरने की जरूरत नहीं है। डरेंगे तो अब ये लोग। साध्वी ने अपील की कि जिस जिसके साथ बाबा ने दुष्कर्म किया है वो अागे आकर CBI को बयान दें ताकि पाखंडी राम रहीम को फांसी दिलाई जा सके।18 साध्वियों ने CBI से कहा- हर रात नई लड़किया बुलाता था राम रहीम, और गुफा से बुरी हालत में आती थी…
बता दें कि 25 अगस्त को दोषी करार दिए जाने के बाद बाबा राम रहीम के समर्थकों ने पांच राज्यों में हिंसा फैलाई, जिसमें 35 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस हिंसा के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने रोहतक जेल में स्पेशल कोर्ट बनाकर राम रहीम को सजा सुनाने के आदेश दिया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम रहीम ने जज का फैसला सुनने के बाद कोर्ट रूम में जमकर ड्रामा किया।
राम रहीम ने कैसे किए ड्रामे: डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, जज के सजा सुनाए जाने के बाद राम रहीम की आंखों में आंसू आ गए। वो हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाने लगा। बाद में उसने कोर्ट रूम छोड़ने से मना कर दिया। वह जज से कहता रहा “थोड़ी जी रियायत दे दो”। जब उसे सुरक्षाकर्मियों ने कोर्ट रूम से जबरदस्ती बाहर निकाला तो वह जोर-जोर से चीखने लगा “कोई मुझे बचा लो- कोई मुझे बचा लो”।
वहीं, न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, राम रहीम कोर्टरूम ना जाने की बात पर अड़ गया। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे कहा कि, ‘यदि तुम कोर्ट रूम नहीं चले तो हम तुम्हें घसीट कर लेकर जाएंगे’। यह सुनने के बाद भी राम रहीम का ड्रामा नहीं रुका।
वह कहने लगा ‘मेरी सेहत बिगड़ रही है, मुझे अनइजी फील हो रहा है। यदि मेरे साथ कुछ गलत हुआ तो उसके जिम्मेदार सरकार होगी’। इस बीच जेल के अंदर एम्बुलेंस को लाया गया। वहां मौजूद सीएमओ डॉ। दीपा ने राम रहीम का चैकअप किया, लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आई।
बाबा के तमाम ड्रामे बेअसर साबित हुए। अंत में सीबीआई कोर्ट ने उन्हें जेल के कपड़े देकर हवालात भेजने का आदेश दिया। साथ ही उन्हें किसी तरह के पर्सनल कपड़े ले जाने की भी अनुमति नहीं दी।