अयोध्या राम जन्मभूमि का मामला एक बार सुप्रीम कोर्ट में जाएगा. दरअसल, मुस्लिम पक्ष बाबरी मस्जिद के मलबे की मांग करेगा. बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने तय किया है कि वो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा.
इस याचिका के जरिए मांग की जाएगी कि राम मंदिर निर्माण से पहले जो बाबरी मस्जिद का मलबा है, उसे उन्हें दिया जाए. मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ वकील राजीव धवन पक्ष रखेंगे. इस बाबत अगले हफ्ते एक मीटिंग भी होगी.