देशभर में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. कहीं हो रही तेज बारिश और उफनती नदियां रोजाना किसी न किसी को अपना शिकार बना रही हैं. वहीं गुजरात के हालात भी ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहे है. वहां आई बाढ़ के चलते मरने वालों की तादाद 224 तक पहुंच गई है.
अभी-अभी: भारत को मिली बड़ी धमकी ड्रैगन ने कहा भारत बर्बादी के साथ न खेले
बता दें कि 224 मृत्यु में से 116 लोगों को सरकारी मुआवजा भी दे दिया गया है. गुजरात सरकार के आपतकाल विभाग के मुताबिक़ गुजरात के कुल 203 बांध में से 39 बांध पुरी तरह भर चुके हैं. और 15 बांध 90 प्रतिशत भर चुके हैं.
वहीं बारिश के चलते राजस्थान के भी हालात ठीक नहीं है. बीकानेर में भारी बारिश के कारण कई ट्रेन रद्द कर दी गई है. साथ ही कई ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए है.
चम्बल नदी भी अपने उफान पर है. इसके साथ ही कई इलाकों में घर ध्वस्त हो गए है. घर पूरी तरह से टूट गए है. इसके चलते लोग अब पुराने घरों में रहने से डरने लगे है.
बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरौही जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान भारी बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. सभी जिलों में जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के लोग राहत कार्य में जुटे हैं.
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए गुवाहटी पहुंचे. पीएम ने यहां असम के मुख्यमंत्री के अलावा पूर्वोत्तर के कई मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही पीएम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था.
वहीं असम में ज्यादातर नदियों के खतरे के निशान से नीचे बहने की वजह से बाढ़ की स्थति में सुधार तो हुआ है लेकिन होजाई में एक व्यक्ति के डूबने से राज्य में बाढ़ में मरने वालो की संख्या बढ़कर 83 हो गई. झारखंड के भी कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है.
हरिद्वार में गंगा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. बारिश होने के कारण, हरिद्वार में गंगा 293.20 मीटर पर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal