घरेलू शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड स्तर छुआ है. पहली बार निफ्टी 11700 के पार खुलने में कामयाब रहा है.
यूएस और मेक्सिको के बीच ट्रेड डील की बदौलत अमेरिकी बाजार भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं. इसके चलते एशियाई बाजारों में भी तेजी आई है. इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.
मंगलवार को निफ्टी ने 56.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस बढ़त की बदौलत यह पहली बार 11700 के पार खुलने में कामयाब रहा है. इस कारोबार की शुरुआत 11748.30 के स्तर पर की है.
वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो यह भी मजबूत हुआ है. सेंसेक्स 182.75 अंकों की बढ़त के साथ 38876.86 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा है. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर 602 शेयरों में तेजी है. वहीं, 216 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
शुरुआती कारोबार में फिलहाल कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, एमएंडएम, लुपिन और पेज इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ यस बैंक, एचपीसीएल, टाइटन और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.
मंगलवार को रुपये ने भी मजबूत शुरुआत की है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन 14 पैसे मजबूत हुआ है. इसके बूते एक डॉलर के मुकाबले रुपये ने 70.02 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है.
इससे पहले सोमवार को रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ पहली बार 70.16 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal