बांग्लादेश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 1,275 आए नये मामले, 32 की जान गई

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,275 नए कोरोना वायरस के मामलों सामने आए हैं। इसके साथ ही अब देश में कोरोना के कुल 359,148 मामले हो गए हैं। bdnews24 में स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया गया कि पिछले घंटों (रविवार) 32 लोगों की कोरोना संबंधित बीमारियों से मौत हो गई। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर अब देश में 5,161 हो गई है।

इसके अलावा पिछले दिन घर में उपचार और अस्पताल की देखभाल में कोविद -19 से 1,714 रोगी रिकवर हो गए हैं। अब देश में ठीक होने वालों की संख्या 270,491 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, 11.93 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ, पिछले 24 घंटों में देश भर में 105 अधिकृत प्रयोगशालाओं में कुल 10,685 नमूनों का परीक्षण किया गया। आधिकारिक आंकड़ों में रिकवरी दर 75.31 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com