महमुदुल्लाह (43*) की तूफानी पारी की बदौलत बांग्लादेश ने शुक्रवार को निदाहास टी20 ट्रॉफी के रोमांचक छठे मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने एक गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। महमुदुल्लाह ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचाया।
बांग्लादेश को अंतिम ओवर की चार गेंदों में 12 रन की दरकार थी, लेकिन महमुदुल्लाह ने सिर्फ तीन गेंदों में ही यह कमाल करके बांग्लादेश को रोमांचक जीत दिलाई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal