बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर भारत द्वारा वैश्विक स्तर पर कोरोना वैक्सीन वितरण की तारीफ की है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के दिल और दिमाग को जीत लिया है।
उन्होंने कहा कि हम चिंतित थे कि बांग्लादेश एक घनी आबादी वाले देश हैं, इसलिए हमने भारत के साथ बातचीत की कि अगर आपने कोई कोरोना वैक्सीन विकसित की है, तो कृपया हमारे साथ साझा करें।
पीएम मोदी ने हमारे प्रधान मंत्री शेख हसीना को आश्वासन दिया कि यदि भारत समय पर कोरोना की वैक्सीन बना लेता है तो बांग्लादेश को जरूर देगा।
इसके साथ ही मोमिन ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी बात रखी और कोरोना की वैक्सीन देकर बांग्लादेश के लोगों का दिल जीत लिया। बता दें कि पीएम मोदी के बांग्लादेश पहुंचने पर वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंची हुईं थीं।
पीएम शेख हसीना ने फूलों का गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का स्वागत किया था। इस दौरान सबसे खास बात यह थी कि बांग्लादेश की जमीन पर भारत का राष्ट्रगान बजाकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया। आज शुरू हुई पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा द्विपक्षीय रिश्तो को और मजबूत करना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
