बहुत जल्द कर लें यह काम, नहीं तो ATM से नहीं निकाल पाएंगे पैसे

अगर आप अब भी मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। आपको इन्हें हर हाल में 31 दिसंबर 2018 से पहले ईएमवी चिप बेस्ड कार्ड से बदलवाना होगा, नहीं तो आपके कार्ड को ब्लॉक भी किया जा सकता है। सभी मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड 31 दिसंबर 2018 के बाद काम करना बंद कर देंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईएमवी चिप कार्ड को डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए पेश किया गया है। मगर, इसे करने के लिए आपके पास 11 नहीं, महज छह ही दिन बचे हैं क्योंकि सभी बैंक 21 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर के बीच पांच दिनों के लिए बंद होंगे, लेकिन 24 दिसंबर को खुले रहेंगे। बताते चलें कि बैंक कर्मचारी 21 दिसंबर को केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे।

वहीं, 22 दिसंबर पर महीने का चौथा शनिवार है, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे। 23 दिसंबर पर रविवार होने के वजह से बैंक बंद होंगे। इस प्रकार से बैंक तीन दिन लगातार बंद रहेंगे। तीन दिन तक बंद रहने के बाद 24 दिसंबर पर बैंक वापस खुलेंगे। इस दिन भी आप बैंक से जुड़े अपने काम को निपटा सकते हैं।

हालांकि, 25 दिसंबर पर क्रिसमस होने के बाद बैंक कर्मचारियों की छुट्टी होगी। इस दिन भी आपका बैंकिंग से जुड़ा काम नहीं हो सकेगा। 26 दिसंबर को यूनाइेड फोरम की हड़ताल है, जिस कारण बैंक बंद रहेंगे। इस तरह से 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच 5 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। 

फ्रॉड से बचाता है चिप वाला कार्ड

आरबीआई के दिशा निर्देशों के मुताबिक, मैगस्ट्राइप कार्ड को वर्ष 2018 तक ईएमवी चिप कार्ड से बदलवाना होगा। चूंकि मैगस्ट्राइप कार्ड कार्ड-स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग इत्यादि जैसी धोखाधड़ी की वजह बन रहा है, लिहाजा ईएमवी चिप बेस्ड कार्ड से इस तरह के मुद्दों के सुलझने की उम्मीद है।

नया चिप वाला एटीएम कार्ड फ्रॉड से बचाने में कारगर है। अगर आपके पास पुराना डेबिट कार्ड है तो बैंक की ओर से इसे बदलने को लेकर आपके पास मैसेज आते होंगे। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नए कार्ड लिए ग्राहकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन: ग्राहक ईएमवी कार्ड के लिए बैंक के होम ब्रांच जा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक चाहे तो इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी इस कार्ड को बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कैसे मालूम करें आपका डेबिट कार्ड मैगस्ट्रिप कार्ड है या नहीं: अगर आपको मालूम करना है कि आपका कार्ड मैगस्ट्रिप कार्ड है या नहीं तो इसके लिए आप अपने कार्ड पर बाईं ओर गौर करें, अगर वहां कोई चिप नहीं लगी है तो वह मैगस्ट्रिप कार्ड है। वहीं, अगर आपके कार्ड के ऊपर बाईं ओर कोई चिप लगी है, तो यह कार्ड EMV चिप डेबिट कार्ड है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com