बहादुरगढ़ में युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने का मामला सामने आया है। युवक को सुबह करीब 5:00 बजे उसके साथियों ने शहर के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया।
डॉक्टरों ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगी है, जो सिर के आर-पार हो गई है। युवक का काफी खून बह चुका है। उसकी स्थिति फिलहाल बेहद चिंताजनक बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायल फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है।
जानकारी के अनुसार मामला बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर स्थित ओमेक्स गैलरिया एनक्लेव के एक फ्लैट का है। जहां पर राहुल नाम का युवक सुबह के समय गोली चलने से घायल हुआ है। उसे इस फ्लैट में साथ वाले कमरे में सो रहे साथियों ने अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि युवक राहुल एक प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता था और सुबह के समय गोली लगने से वह घायल हुआ है।
गोली खुद राहुल ने चलाई थी या फिर उस पर किसी ने जानलेवा हमला किया है। यह भी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच के बाद क्या निकाल कर सामने आता है, यह देखने वाली बात होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal