जिले में रविवार सुबह कांग्रेस के पूर्व विधायक वारिस अली की तालाब में डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पूर्व विधायक की मौत की सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ता और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पुलिस के मुताबिक, घर के पीछे बने तालाब में डूबने से पूर्व विधायक की मौत हो गई। पूर्व विधायक वारिस अली अल्पसंख्यक वर्ग के जुड़े हुए कद्दावर नेता थे। पूर्व विधायक पिछले ही साल अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। दरअसल हादसा कांग्रेस नेता के आवास के पास वाले तालाब में हुआ। मौके पर आए लोगों के बीच इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
ये रहा कार्यकाल
- साल 2007 में वारिस अली बसपा के टिकट पर नानपारा से विधायक चुने गए थे।
- 2012 के चुनाव में बसपा के टिकट पर विधायकी पर शिकस्त मिली।
- साल 2017 में यूपी के विधानसभा चुनाव में नानपारा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए
- वर्ष 2000 में पत्नी गुलशन जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal