बस में, ट्रेन में, मेट्रो में, पार्क में… लड़कियों-महिलाओं के साथ अश्लील हरकतों के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसी ही एक हरकत दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट के साथ हुई है. आमतौर पर महिलाएं ऐसी हरकतों को बर्दाश कर लेती हैं और चुप बैठ जाती है. लेकिन इस छात्रा ने ऐसा नहीं किया बल्कि उस युवक की इस घिनौनी हरकत को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. आइये जानते हैं पूरा मामला…
युवती ने वसंत विहार पुलिस स्टेशन में उसके साथ बस में हुई छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक विडियो भी अपलोड किया है, जिसमें उसके बगल की सीट पर बैठा एक शख्स हस्तमैथुन कर रहा है.
पीड़िता का कहना है कि जब वह भरी हुई बस में सफर कर रही थी तो उसकी बगल वाली सीट पर बैठा शख्स हस्तमैथुन कर रहा था. उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान रह गई लेकिन बाद में मैंने एक विडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ताकि लोगों को इस घटना के बारे में पता चल सके.’पीड़िता ने आगे कहा, ‘लोग इस तरह की हरकतों को यौन शोषण नहीं मानते.’ पिछले महीने मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया था.