जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल वहीं होता है, जिस समय हम अपने पार्टनर के साथ होते हैं। यह पल इतने खूबसूरत होते हैं कि हमेशा के लिए हमारे जहन में यादें बन कर रह जाते हैं। एेसे ही पलों को यादगार बनाए रखने के लिए अाज हम अापको कुछ अासान से टिप्स बताएगें।
# पार्टनर को कविता या ख़त लिख कर अपने मन की बातें बताएं। हो सके तो उन्हें फौन पर कॉल भी कर सकते हैं।
# पार्टनर का मूड रोमांटिक बनाने के लिए अपने कमरे को असेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें छिड़का कर, सेंटेड कैंडल अौर फूलों से सजाएं।
# पार्टनर की खाने-पीने की चीजों का ख्यान रखें। उनके साथ बैठ कर ही इन चीजों को शेयर करें। साथ ही रोमांटिक मूड बनाने के लिए उनकी तारीफ करें।
लगातार सम्भोग करने से लड़कियों को होते हैं ये चौंका देने वाले निराले फायदे ,जानकर जाओगे चकमका
# पार्टनर के साथ अपनी जिंदगी के खूबसबरत पलों को कैद करें। अाप इस पलों को कैमरे में छोटी-छोटी वीडियो बना कर भी कैद कर सकते हैं। एेसे पलों के पार्टनर के साथ शेयर करें।
# अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर बैठ कर अपनी सारी यादों को ताज़ा करें। उनकी पसंद का परफ्यूम लगाएं और ड्रेस पहने।