बस अब कुछ देर और...फिर खुल जाएगा सबसे बड़ा राज, अब कौन करेगा रक्षा, और कौन चलाएगा...

बस अब कुछ देर और…फिर खुल जाएगा सबसे बड़ा राज, अब कौन करेगा रक्षा, और कौन चलाएगा…

New Delhi: PM MODI रविवार सुबह 10:30 बजे अपने मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 9 नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है। वहीं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा रहे हैं तो वहीं कुछ मंत्रियों की मंत्रीमंडल से छुट्टी  की जा रही है।बस अब कुछ देर और...फिर खुल जाएगा सबसे बड़ा राज, अब कौन करेगा रक्षा, और कौन चलाएगा...यूपी में बंपर नौकरी: 17 विभागों में 1.68 लाख से ज्यादा पद खाली, जल्द करें आवेदन

इससे पहले मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरे को लेकर शनिवार दिन भर अटकलें चलती है। इस दौरान अमित शाह के घर नेताओं का आना-जाना भी लगा रहा। इसके बाद देर शाम बीजेपी की तरफ से 9 नए नेताओं के नाम सामने आए, जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। 

 

इस लिस्ट में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उन्हें फोन पर शपथग्रहण का आमंत्रण मिल गया है। इन 9 नामों में यूपी और बिहार से 2-2 नेता तथा केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान से एक-एक मंत्री बनाए जाएंगे।

 

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 9 चेहरों के नाम जारी कर दिए गए हैं।

1। शिव प्रताप शुक्ला

2। अश्विनी कुमार चौबे

3। वीरेंद्र कुमार

4। अनंत कुमार हेगड़े

5। राजकुमार सिंह

6। हरदीप सिंह पुरी

7। गजेंद्र सिंह शेखावत

8। सत्यपाल सिंह

9। अल्फ़ोंस कन्ननथनम

 

मोदी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को 4P फ़ॉर्म्युले के आधार पर शामिल किया गया। इस 4P मलतब है:- पैशन (जुनून), प्रोफ़िशिएंसी (निपुणता),प्रोफेशनल एक्युमेन (पेशेवर कुशाग्रता) और पॉलिटिकल एक्युमेन (राजनीतिक कुशाग्रता)।

वहीं सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि शपथग्रहण से पहले  मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सांसदों को प्रधानमंत्री मोदी सुबह ब्रेकफास्ट पर बुलाएंगे। वहीं संभावित सूची में सहयोगी दलों के किसी नेता का नाम नहीं है। खबरों की मानें तो इस विस्तार में सहयोगी को शामिल नहीं किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com