मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की बरेली इकाई ने सेना की वर्दी पहनकर कैंट में घूम रहे संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। आरोपी से सेना का फर्जी आई कार्ड बरामद किया गया है।
बरेली के कैंट इलाके में फौजी की ड्रेस में घूम रहे शख्स को संदेह के आधार पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके गले में पड़ा आई कार्ड भी जांच में फर्जी मिला तो उसे कैंट पुलिस को सौंप दिया गया। पता लगा कि आरोपी असम का निवासी है। एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल, कैंट पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सेना की यूनिट 883 पशु परिवहन बटालियन के सैन्यकर्मी मारू विजय कुमार ने कैंट थाने में तहरीर देकर एक युवक को पुलिस के हवाले किया। बताया कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे उन्हें लखनऊ मिलिट्री इंटेलीजेंस की बरेली इकाई ने कॉल करके बताया कि कैंट में एक युवक भारतीय सेना की यूनिफॉर्म पहने हुए ई-रिक्शा से कैंट स्टेशन की ओर जा रहा है। व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं। सूचना पर पहुंचे मारू विजय ने मिलिट्री इंटेलीजेंस की टीम के साथ आरोपी को पकड़ लिया।
कई घंटे पूछताछ, सही मकसद नहीं पता लगा
मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत कई टीमों व पुलिस ने आरोपी युवक से लंबी पूछताछ की। आरोपी सही जवाब नहीं दे रहा था। उसने अपना नाम अखिल कलीता निवासी असम बताया। उसने बताया कि सेना में जाने और सेना की वर्दी पहनने का शौक है, इसलिए पहनकर घूम रहा था। उसके पास हाईस्कूल की एक मार्कशीट मिली।
आईकार्ड और मार्कशीट पर एक ही नाम था। असम से जांच कराई गई तो नाम व पता ठीक मिला पर जानकारी हुई कि यह म्यांमार बॉर्डर का निवासी है। रोहिंग्या होने के शक में भी जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर जग नरायण पांडेय ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को आरोपी जेल भेजा जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal