बरगद का पेड़ आपने देखा ही होगा. इसके फल भी देखे होंगे. क्या आप जानते हैं कि बरगद के ये फल आपके पौरुष शक्ति बढ़ाने में कितना मददगार है. इसके इस्तेमाल से शीघ्र पतन, स्वपनदोष, कमजोरी, प्रमेह, वीर्य का पतलापन और वीर्य के अन्य विकार दूर होते हैं. साथ ही यह काम शक्ति और स्पर्म बढ़ाने वाला होता है जिससे आप अपने विवाहित जीवन में भरपूर आनंद ले सकते हैं. यह इस्तेमाल बेहद सस्ता और चमत्कारिक परिणाम देने वाला है. यह इस्तेमाल स्पर्म की बीमारी और कमजोरी से ग्रस्त रोगियों के लिए अच्छे से अच्छे नुस्खों से कहीं अच्छा है.
बरगद में काम शक्तिवर्धक और शुक्रवर्धक गुण पाए जाते हैं. बरगद के पेड़ में लाल लाल छोटे छोटे बेर के समान फल लगते हैं. बरगद के पेड़ के ये लाल लाल पके हुए फल हाथ से तोड़ें. जमीन पर गिरे हुए न लें. इनको जमीन पर कपड़ा बिछा कर छाया में सुखाएं. सूखने के बाद पत्थर पर पीसकर पाउडर बना लें. सुखाते समय पीसते समय लोहे का उपयोग नहीं होना चाहिए. लोहे से इन्हें नहीं छूना है. इस पाउडर के तोल के बराबर पीसी हुई मिश्री मिला लें. मिश्री भी पत्थर पर ही पीसें. भली प्रकार मिश्री और बरगद के फलों के पाउडर को मिलाकर मिट्टी के बर्तन में सुरक्षित रखें. इसकी आधी चम्मच सुबह शाम दो बार गर्म दूध से फंकी लें. इससे शीघ्र पतन समाप्त होकर काम शक्ति प्रबल हो जाती है. विवाहित जीवन का भरपूर आनंद आता है. शारीरिक स्वास्थय अच्छा होकर चेहरे पर लाली चमकने लगती है. इस सस्ते लेकिन मेहनत से भरपूर प्रयोग को करके देखें.
पुरुषों का वीर्य सेवन करना महिलाओं के लिए है बेहद फायदेमंद, जानकर उड़ जायेंगे होश
बच्चे पैदा करने वाले कीटाणु (स्पर्म) यदि वीर्य में ना हो तो इस प्रयोग से बच्चे पैदा करने वाले कीटाणु वीर्य में पैदा हो जाते हैं. आदमी बच्चे पैदा करने योग्य हो जाता है. शुक्राणुओं के न होने से जो पुरुष बच्चे पैदा करने के अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं, वो इस प्रयोग को ज़रूर करें, और ये प्रयोग करने के बाद अपना अनुभव ज़रूर बताएं, जिस से और लोगों को भी ये प्रयोग करने की प्रेरणा ले सकें.