बना कंट्रोल रूम…यात्रा मार्ग पर रहेगी तीसरी आंख की नजर, चालू हुए पुलिस के 624 सीसीटीवी कैमरे

चारधाम यात्रा मार्ग पर इस बार कैमरों की कवरेज भी बढ़ाई गई है। मार्ग और धामों में कुल 624 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 120 कैमरे रुद्रप्रयाग जिले में लगे हैं। इनके माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आईजी रेंज कार्यालय में बना चारधाम कंट्रोल रूम भी चालू कर दिया गया है।

इस कंट्रोल रूम का प्रभारी एसपी ट्रैफिक देहरादून लोकजीत सिंह को बनाया गया है। यहां पर डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। यह कंट्रोल रूम हर वक्त चारधाम यात्रा मार्ग की निगरानी करेगा। 24 घंटे यहां पर रोस्टरवार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

इसी के तहत हरिद्वार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के यात्रा मार्गों पर 624 सीसीटीवी कैमरों को चालू कर दिया गया है। चारों धामों में कुल 57 कैमरों से निगरानी की जा रही है। माना जा रहा है कि इससे भीड़ नियंत्रण में भी पुलिस को खासी मदद मिलने वाली है।

यहां इतने कैमरे
देहरादून- 107
हरिद्वार- 85
टिहरी गढ़वाल- 102
पौड़ी गढ़वाल- 44
रुद्रप्रयाग- 115
चमोली- 79
उत्तरकाशी- 35

धामों में लगे कैमरे
केदारनाथ धाम- 05
बदरीनाथ धाम- 16
गंगोत्री- 24
यमुनोत्री- 12

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com