चित्रकूट की महिला से गैंगरेप व नाबालिग के साथ दुराचार का प्रयास मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत सात आरोपियों को जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया।
पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश विकास नागर ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक बढ़ाते हुए जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों में आशीष शुक्ला, अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू, रूपेश्वर उर्फ रूपेश, चंद्र पाल, विकास वर्मा और अशोक तिवारी शामिल है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में किसी भी कार्यवाही पर रोक लगा रखी है।
बता दें, चित्रकूट की महिला की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट लिखने का आदेश दिया था। इसके बाद गौतमपल्ली पुलिस ने 18 फरवरी 2017 को पूर्व मंत्री प्रजापति समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस इस मामले में चार्जशीट दायर कर चुकी है।