पंजाब सहित तीन राज्यों के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। इन राज्यों में अाने वाले समय मेंं भीषण जल संकट की पैदा हाेने की आशंका लगभग खत्म हो गई है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश ने पंजाब के तीन बड़े डैम को लबालब भर दिया है। पौंग और रणजीत सागर बांधों में जलस्तर 90 फीसद तक पहुंच गया है। भाखड़ा बांध में भी स्थिति संतोषजनक है। इससे पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की चिंता काफी हद तक कम हो गई है।
भाखड़ा को छोड़ शेष दोनों बांध 90 फीसदी भरे, सर्दियों में नहीं होगी कटौती
हालत में सुधार से अधिकारी बेहद उत्साहित हैं। पिछले दिनों में इन बांधों में जलस्तर काफी घट जाने से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भीषण जल संकट पैदा होने की आशंका थी। अब हालत में सुधार से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) भी निश्चिंत हो गया है। पिछले महीने बीबीएमबी ने तीनों राज्यों की आपात बैठक में तीनों राज्यों को ताकीद की थी कि पहाड़ों में बारिश कम हो रही है और पानी का इनफ्लो कम है। यदि यही क्रम जारी रहा, तो इस वर्ष 21 सितंबर से अगले वर्ष 31 मई तक तीनों राज्यों को दिए जाने वाले पानी में भारी कटौती की जाएगी।