उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. एक ट्रक के पलट जाने से उसके चपेट में एक वैगन आर कार और एक टेम्पो आ गए, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 व्यक्ति घायल हो गए.
फिरोजाबाद के सिरसागंज में NH 2 पर माल से लदा एक ट्रक वैगन आर कार और एक ऑटो के ऊपर ही पलट गया. वैगनआर में 6 लोग सवार थे, जबकि आटो में 5 लोग सवार थे. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में वैगनआर और टेम्पो में सवार सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की चपेट में तीन अन्य लोग भी आ गए, जिनका इलाज किया जा रहा है. मरने वालों में 14 साल का बच्चा भी शामिल है जो वैगनआर कार में बैठा हुआ था. पुलिस रेस्क्यू में लगी हुई है.
अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार गलती ट्रक ड्राइवर की थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, असंतुलित होकर ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया.
ट्रक की चपेट में बगल में खड़ी एक वैगनआर और आटो आ गए. SP महेंद्र सिंह ने बताया कि गलती प्रथम दृष्टया ट्रक ड्राइवर की लग रही है. घटना के कारणों का सही-सही पता जांच पूरी होने पर चलेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal