अगर आप खुद पर भरोसा करते हैं अपने व्यवहार को कंट्रोल करने में सक्षम हैं, तो यकीन मानिए सफलता पाने से आपको कोई नहीं रोक सकता है। खुद पर कंट्रोल रखने की सोच वाले लोगों में मानसिक रूप से की जाने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण पाने की संभावना उन लोगों की तुलना में अधिक होती है जो यह सोचते हैं कि इच्छा शक्ति एक सीमित संसाधन है। अमेरिका में किए गए एक अध्ययन में यह पाया गया है।
शोधकर्ताओं का मानना है कि अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो आपमें असीमित इच्छा शक्ति का भंडार है। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोइस के क्रिस्टोफर नेपोलिटानो ने कहा, ‘सबसे ज्यादा यह मायने रखता है कि हम अपनी इच्छा शक्ति के बारे में क्या सोचते हैं, क्योंकि किसी भी स्थिति को नियंत्रण करने में हमारी इच्छा शक्ति एक अहम भूमिका निभाती है।’
शोधकर्ताओं ने बताया, ‘अगर हम यह धारणा बना लेते हैं कि हमारे पास किसी काम को करने के लिए सीमित संसाधन है, तो हम अक्सर उस काम को उतने पर ही करने के बाद स्वयं को मानसिक रूप से थका हुआ पाते हैं। वहीं ऐसे लोगों की तुलना में जो सक्रिय रूप से अपने दिमाग का अधिक इस्तेमाल करते हैं जो अपनी इच्छा शक्ति को एक असीमित और व्यापक संसाधन के रूप में देखते हैं।’