विपक्ष लगातार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाता रहा है। इस बीच, शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने भी ईवीएम पर आरोप लगाया है। पवार के मुताबिक, जब उन्होंने मतदान के दौरान ईवीएम पर एनसीपी का बटन दबाया, तो वह वोट भाजपा को चला गया।’ पवार के इस बयान से उन नेताओं और पार्टियों को बल मिलेगा जो आरोप लगा रही हैं कि भाजपा ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की है।