मुंह में छाले होने पर बच्चा खाना पीना बंद कर देता है और उसका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है। कभी-कभी शरीर में विटामिन सी, आयरन और जिंक की कमी होने पर बच्चों के मुंह में छाले हो जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपके बच्चे के मुंह के छालों की समस्या दूर हो जाएगी।
करी पत्ते में भरपूर मात्रा में औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो बच्चों के मुंह के छालों को दूर करने में मदद करते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए करी पत्ते को पीसकर छाछ में मिलाएं। अब इसे बच्चे को माउथवॉश करने और पीने के लिए दें।
शरीर में विटामिन सी की कमी होने पर भी मुंह में छाले होने लगते हैं। इसके लिए आप अपने बच्चे को विटामिन सी की टेबलेट चूसने के लिए दें।
टी ट्री ऑयल मुंह के छालों को ठीक करने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए तीन चार बूंदे टी ट्री ऑयल की गर्म पानी में मिलाकर बच्चे को कुल्ला कराएं।