शादी एक ऐसी चीज होती है जिसे लेकर हर किसी के मन में कई तरह की ख्वाहिश और हसरतें होती हैं। बहुत से लोग अपनी शादी के दिन कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे कि शामिल होने वाले लोगों के दिलों में हमेशा के लिए इसकी छाप रह जाए। इसके लिए वे कई तरह के एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं चूकते।
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ऐसा ही कुछ किया कोलकाता के रहने वाले एक जोड़े ने। उन्होंने शादी का फूड मेन्यू कार्ड अनोखे अंदाज में छपवाया था। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनके इस कार्ड को देखकर कुछ लोग हैरान थे तो कुछ बहुत खुश।
दरसअल, कोलकता के गोगोल साहा और सुबर्णा दास ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए शादी के फूड मेन्यू कार्ड को आधार कार्ड स्टाइल में छपवाया था। दोनों एक फरवरी को शादी के बंधन में बंधे हैं। सुबर्णा जहां स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करती हैं तो वहीं उनके पति गोगोल साहा सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते हैं।