Bihar Chief Minister Nitish Kumar. (File Photo: IANS)

बंगाल विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने TMC के विधायक सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार किया

पश्चिम बंगाल विभानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि अधिकारी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री का पद भी छोड़ दिया था। 

बिमान बनर्जी ने इस संबंध में कहा, ‘मैंने पत्र (सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा) को देखा और पाया कि उस पर तारीख स्पष्ट नहीं थी। मुझे यह जानकारी नहीं दी गई थी कि उनका इस्तीफा सही और स्वतंत्र है। इसलिए इसे स्वीकार कर पाना संभव नहीं है। मैंने उनसे 21 दिसंबर को मेरे सामने पेश होने के लिए कहा है।’

कई मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे अधिकारी ने बीते बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। तृणमूल ने उनके इस्तीफे को पार्टी के साथ धोखेबाजी करार देते हुए कहा था कि जिन्हें मालूम है कि टिकट नहीं मिलेगा वह पार्टी छोड़ रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com